स्कूलों को मॉडल के रुप में विकसित करने प्रयास किया जायेगा-महापौर बाकलीवाल चंद्रशेखर उ0मा0शाला में हुआ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
दुर्ग। चंद्रशेखर आजाद उच्च माध्यमिक विद्याालय पंचशील नगर दुर्ग के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समरोह के मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा प्रथम श्रेणी में आने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को बेहतर परफामेंस देने के लिए बधाई व शुभकामनाएॅ दी। उन्होनें उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किये। कार्यक्रम में सभापति राजेश यादवए शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटियाए वार्ड पार्षद मनीष साहूए एवं स्कूल के प्राचार्यए शिक्षकए शिक्षिकाएॅ और स्कूल के बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा नगर निगम से संचालित स्कूल का नाम पूरे शहर के लोग जानेए लोग अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाने आगे आयें एैसी सुविधा और व्यवस्था स्कूलों में बनाये जाने की योजना बनायी जाएगी। उन्होनें कहा निगम के स्कूल को मॉडल के रुप में विकसित करने प्रयास करेगें। निगम के स्कूलों में अच्छे नंबर से उत्र्तीण होने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए योग्यता अनुसार प्रोत्साहित की जाएगी। उन्होनें शिक्षकए शिक्षिकाओं के पदोन्नति पर भी विचार करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश कुमार अग्रवाल एवं विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएॅ और स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित थे जिन्होनें महापौर का अभिवादन कर उनका आभार व्यक्त किये।