सेलूद में त्रिदिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ
दुर्ग – ग्राम सेलूद में आयोजित त्रिदिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता के 26वे वर्ष का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम आज किया गया, शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर उपस्थित रहीं, जिनका आतिथ्व नवनिर्वाचित सरपंच सेलूद श्रीमती खेमिन साहू ने किया, अध्यक्षता खिलेश मार्कण्डे जनपद सदस्य ने की, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पीलूराम कश्यप ग्राम सभा अध्यक्ष ने पूजा अर्चना के साथ धर्मध्वज फहराकर किया गया l इस अवसर पर ग्राम सेलूद के अशोक यादव अध्यक्ष आयोजन समिति, ग्राम पुरिहित अश्वनी शुक्ला, खेमलाल साहू पूर्व सरपंच, रमेश कश्यप पूर्व उपसरपंच, कृष्ण कुमार साहू कोशाध्यक्ष, अनिल बनपेला, रवि बघेल, अशोक जैन, दिलीप बंछोर, पवन यादव, लल्लू यदु, सुरेंद्र बंछोर पूर्व सरपंच, जवाहर वर्मा, गजानंद साहू, शुभम देशमुख, संजय यादव, राजेन्द्र वर्मा, मदन वर्मा, संतराम यादव, सुखराम यादव महानंद ठाकुर, चुरामन यादव, चुनु मानिकपुरी, चुन्नी ठाकुर, रामनारायण ठाकुर, रविकांत यादव, शुभम साहू, मनीष ठाकुर, संतोष ठाकुर, हितेश ठाकुर, रूपेश वर्मा, लोकेश वर्मा, ताकेन्द्र यादव, नंद किशोर , कुलदीप, नवनिर्वाचित पंच श्रीमती सुनीता सेन, गोविंद साहू, देवेंद्र बंछोर, मनु यदु, चंचल यादव, प्रवीण वर्मा, ग्राम की महिलाएं श्रीमती अनिता तेमुनकर, सरस्वती साहू, रामकली यादव, गुलाप साहू, प्रभा साहू, विमला साहू, पूर्णिमा बंछोर सहित आयोजन समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे l