छत्तीसगढ़

जिले के सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने बैंक अधिकारियों के साथ हुई बैठक

जिले के सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाने बैंक अधिकारियों के साथ हुई बैठक
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- – जिले के सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु बीते दिन जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ और बैंक अधिकारियों तथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभान्वित कृषक तथा जिले के अन्य सभी पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाया जायेगा। भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आवेदक किसान को आवेदन पत्र के साथ भूमि रिकार्ड की एक प्रति और बोई गई फसलों का विवरण जमा करना होगा। पीएम-किसान लाभार्थी उस बैंक शाखा में जा सकते हैं, जहां अपना पीएम-किसान खाता है। केसीसी रखने वाले पीएम-किसान लाभार्थी आवश्यकता होने पर सीमा बढ़ाने के लिए अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। ऐसे किसान जिनके पास केसीसी है पर पशुधन और मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्य सीमा को शामिल करना चाहते हैं,करा सकते हैं। पीएम किसान अन्तर्गत लाभान्वित किसान जिनका केसीसी उस बैक में नहीं है, बैकों द्वारा ऐसे किसानों की सूची अन्य बैंकों, सरपंच और बैंक सहायकों के साथ साझा किया जावेगा तथा किसानो को केसीसी बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जावेगा। कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों और पंचायत सचिवों के जरिए इन सभी लाभार्थियों से डोर-टू-डोर संपर्क करने को कहा गया है। इस अभियान के तहत बैकों द्वारा ऋण राशि रूपए 3 लाख तक के लिये लगने वाले प्रोसेसिंग शुल्क को माफ किया जावेगा। बैठक में आये विभिन्न बैंकों अधिकारियों को किसानों के हित में काम करने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय से काम करने कहा गया। इसके साथ ही कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में भी पूछा गया। इस योजना को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सुझाव भी मांगे गये।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button