Uncategorized

एक माह का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार को सीजू एन्थोनी ने दी बधाई

कहा भूपेश बघेल के नेतृत्व में खुशहाल हुआ छत्तीसगढ

भिलाई। प्रदेश सरकार के 30 दिन पूरे होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महामंत्री सीजू एंथोनी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चारों ओर खुशहाली की बयार बह रही है। गांव का किसान राहत की सांस ले रहा है और अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित महसूस कर रहा है। किसान परिवार के सदस्य चैन से जीवन जी रहे हैं, न तो किसान को भविष्य मे अनहोनी की आशंका न ही परिवार को अपने मुखिया खोने का डर यही है किसान पुत्र मुख्यमंत्री का भरोसा।

सीजू एंथोनी ने कहा है कि अल्प समय मे जनता का विश्वास जीत कर विगत 15 वर्षों की मिथ्या को धराशाई कर सुरक्षा सुशासन देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई के पात्र हैं। राजिम कुम्भ मेले का नाम बदल कर छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाया है। बस्तर में किसानों की अधिग्रहित भूमि जिसमे उद्योग नहीं लगे थे, ऐसी भूमि को किसानो को वापस करना वास्तव में किसानों की पीड़ा को समझ कर तत्काल उपचार करने की ओर एक सफल प्रयास है। कैग के रिपोर्ट के अनुसार पूर्ववती सरकार के समय हुए आर्थिक अनियमिताओं का खुलासा कांग्रेस द्वारा लगाए गए पुराने आरोप को मजबूती देता है जिसकी जांच होनी चाहिए। झीरम घाटी हत्याकांड की एसआईटी जांच कराना का निर्णय निश्चित रूप से शहीदों के साथ न्याय होगा।

मुख्यमंत्री द्वारा 514 शिक्षित बेरोजगार लोगो को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने को मुख्यमंत्री का पहली बाल पर छक्का मारने जैसा है। सीजू एंथोनी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 15 वर्ष तक सत्ता का सुख भोगे है अब जब जनता ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपे है तब भाजपा को धैर्य पूर्वक अपने वादा खिलाफी और जनहित के विपरीत किए कार्यों की समीक्षा कर वर्तमान सरकार के कामकाज का समर्थन कर जनता के सम्मुख प्रायश्चित करे।

Related Articles

Back to top button