वैसे तो सादी के बाद बच्चे नाती होने की परंपरा होती है
लेकिन कबीरधाम जिले के ग्राम खैरझिटी कला में ऐसा कुछ हुआ कि अपने दादा की शादी में शामिल हुए
कबीरधाम जिले के कवर्धा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरझिटी कला में चल रहे नवधा रामायण कथा में बड़ी ही रोचक विवाह को सम्पन्न कराया गया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-ग्राम में चल रहे नवधा में ग्राम के ही बुजुर्ग दंपत्ति शुकाल निषाद गौतरहिंन निषाद बिरसिंगी जिला बेमेतरा की शादी की शादी में शामिल हुए नाती नतनिन दूल्हा 73 का दुल्हन 67 की
कहानी बड़ी ही रोचक लगी ,दोनो के बच्चे व नाती तक हो गए हैं पर बिना विवाह के प्रेम विवाह कर दोनों साथ रह रहे थे ,तो ग्राम वासियो ने इनका विवाह पूरी रीति रिवाज के
साथ सम्पन्न करवाई ग्राम क़े नवनिर्वाचित पंच व सरपंच श्री पवन चंदरौल का विशेष योगदान के साथ ही इन लोगो ने भी योगदान दिया पवन चंद्रावल रामचंद्र जायसवाल बुधारू जायसवाल रामविलास जायसवाल
https://youtu.be/h51wMk1Jw_k
गुलाब साहू ईश्वर साहू अनिल चंद्रवंशी सुरेश चंद्रवंशी संचालक नेतराम चंद्रवंशी देव डीजे को को कामता चंद्रावल ने व समस्त ग्राम के लोगो का सहयोग रहा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100