युवा कांग्रेस व NSUI ने पुलवामा हमले में शहीदों को दी श्रधांजलि

रमेश मित्तल । दल्लीराजहरा- छत्तीसगढ़ युथ काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री पुर्णचन्द (कोको) पाढ़ी जी एवम NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के निर्देशानुसार दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस व NSUI द्वारा पुलवामा हमले में शहीद 40 CRPF जवानों को श्रद्धांजलि दी जिसमे प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय श्री शिबू नायर व यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री प्रशांत बोकड़े, NSUI ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन , यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हरीश साहू , नगर अध्यक्ष मनीष सेन , परितोष हंसपाल , शुभम गुप्ता , दिनेश यादव,सुमित शाह, भानु सलामे, चंदन ठाकुर, नीरज कुमार, दिनेश साहू, मनीष धनेंद्र, रोशन ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव,अभय,युवराज,कुलदीप साहू, सुधीर पांडेय, ओमकुमार कुशवाहा, राजकुमार, निहाल,बबलू, अनकुश, मनीष सिंघ, जे सिद्दार्थ साथ मे अन्य युवा कांग्रेस व NSUI कार्यकर्ता शामिल थे ।।
यूथ कांग्रेस सचिव प्रशांत बोकड़े ने कहा कि देश के सबसे संवेदनशील इलाके में 14 फरवरी 2019 को कायरतापूर्वक हमारे देश के जवानों पे हमला हुआ , जिसमे 40 CRPF जवान वीरगति को प्राप्त हुए ।
ये हमला शाजिश था , साइयोग था उन प्रयोग , पर देश ने देशसेवा का भाव लिए 40 वीर सपूतों को खोया है ।
ये दिन हमेशा काले दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
केंद्र सरकार से गुजारिश है कि शहादत देने वाले वीरों के परिवार को उचित मुआवज़ा जल्द मिले और इस कायरतापूर्वक हुए हमले की CBI जांच हो ।
युवा कांग्रेस की टीम उन वीर जवानों के देश सेवा भाव को व उनके शहादत को नमन करती है ।।