खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

एन.आर .सी, सी.ऐ.ऐ. और एन.पी.आर. में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी

कश्मीर पुलवामा आतंकी हमले पर में शहीद वीर जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया साथ ही कैडल जलाकर श्रंद्धांजलि अर्पित की ।

भिलाई – राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एन आर सी), नागरिकता संशोधन कानून (सी ऐ ऐ) व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन पी आर) के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन और शाहीन बाग़ का समर्थन के लिए निज़ामी चौक, कृष्णा नगर में 26 जनवरी के अवसर पर संविधान का प्रस्तावना का पाठ से शुरू होकर 20 दिनों से लगातार भारी मात्रा में महिलाएं व पुरुष और बच्चे इकठ्ठा हो रहे हैं और इस काले कानून का विरोध कर रहे हैं और कैंडल मार्च रैली इंक़लाब ज़िन्दाबाद नारे के साथ फरीद नगर की सड़कों पर लोगों को जागरूक करते एवं सन्देश देते और केंद्र सरकार द्वारा लाया गया काला कानून वास्तव में सांप्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा देने जनता में दहशत पैदा करने के लिए सरकार की कुछ नई रणनीति हैं इस विरोध प्रदर्शन में सभी धर्म के लोग व अन्य  संघठन के लोग शामिल होते है और अपनी-अपनी बात विरोध में आए हुए सदस्यों के सामने रखते हैं और छत्तीसगढ़ की सरकार से ये कहना चाहते हैं कि वह प्रस्ताव पास करें कि इस राज्य में वर्तमान इन पी आर की प्रकिया शुरू न हो, इस तरह से प्रत्येक दिन “हम भारत के लोग” बैनर के तले सभी संघठन के सदस्य मिलकर यह विरोध प्रदर्शन किया करते हैं और अंत में कश्मीर पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सभी लोगों ने शहीद वीर जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण रहकर श्रंद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button