छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विजय बघेल आज ग्राम पंचायत सेलूद पहुचे

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद विजय बघेल से भिलाई निवास में आज ग्राम पंचायत सेलूद के नव निर्वाचित सरपंच खेमिन खेमलाल साहू, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, विनय चंद्राकर और भाजपा के नवनिर्वाचित पंच गण रवि पटेल वार्ड क्रमांक 2,  हरीश डहरिया वार्ड क्रमांक 15, गोविन्द साहू वार्ड क्रमांक 3, किरण सोनवानी वार्ड क्रमांक 1 और सुनीता सेन वार्ड क्रमांक 12   साथ में पूर्व सरपंच और भाजपा के पाटन  मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ,बूथ अध्यक्ष क्र 1 भोला साहू , बूथ अध्यक्ष क्र 2 राजू देवांगन बूथ अध्यक्ष क्र 3 कालेश्वर शुक्ला और बूथ अध्य्क्ष 4 लवण बंजारे और साथ में भाजपा के वरिष्ठ सदस्य टामन साहू और कृष्णा साहू सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने सौजन्य भेंट किए l सरपंच खेमिन साहू ने  ग्राम पंचायत में विकास हेतु मांग किया गया जिसे समय समय पर पूरा करने हेतु सांसद महोदय ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया l

Related Articles

Back to top button