छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शारीक ने पंचमढ़ी में जीता मिस्टर यूनिवर्स का खिताब

भिलाई। आल इंडिया गार्डन आफ  फैशन मिस्टर यूनिवर्स का आयोजन पचमढ़ी में अनव शिवाय फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया  जिसमें भिलाई के शेख शम्स शारीक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर भिलाई सहित छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। शारीक एमजीएम स्कूल भिलाई के कथा 9वीं के छात्र हैं। यह आयोजन तीन दिनों तक चला जिसमें पूरे देशभर से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पहला दिन परिचय, दूसरे दिन टेडिशनल राउंड, तीसरे दिन टैलेंट राउंड अंतिम दिन रैम्प में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें मिस्टर यूनिवर्स का खिताब शेख शम्स शारीकव सेकंड राउंड में अमृता देवनानी कांकेर को मिला। इस प्रतियोगिता के लिए आनलाइन एप्लाई किया जिसका पहला आडिशन रायपुर में हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ से 5 प्रतिभागियों का चयन हुआ था,

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड पंचमढ़ी में हुआ जिसमें पूरे देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर नेहा सिंग, फाउंडर अंकित पाण्डेय, गुरू एम शर्मा, जजेस् प्रदीप व शिमरन बहेल उपस्थित थे। मिस्टर यूनिवर्स का खिताब पिछले वर्ष की विनर राष्ट्रीय रत्न पुस्कार विजेता शिमरन बहेल ने ताज शारीक को ताज पहनाया। शेख शारीक भिलाई सहित कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। कोलकाता में आयोजित डाँंस फेस्टिव में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। शारीक ने  इस जीत का श्रेय मम्मी निकहत फातमा व पिता शेख अकरम को दिया। खिताब लेकर भिलाई लौटने पर शारीक का रेलवे स्टेशन व सेक्टर-5 स्वागत हुआ जिसमें पार्षद नीरज पाल, पंकज पाल सहित बड़ी संख्या में इस्पात नगरी के लोगों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button