विधिक साक्षरता शिविर में शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि,अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को नमन करता हूँ-राकेश साहू
विधिक साक्षरता शिविर में शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि,अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को नमन करता हूँ-राकेश साहू
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- डोंगरगढ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढारा के हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समिति डोंगरगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती विभा पांडेय के
मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के छात्र छात्राओं को नालसा की योजनाओं, बाल विवाह, बाल तस्करी के विषय में कानूनी जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध है इसलिए जब तक लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष ना हो उनका विवाह नहीं कराना चाहिए अन्यथा लड़की या लड़के के माता पिता तथा इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी
व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। उसके पश्चात पुलवामा हमले में हुए वीर शहीद जवान को याद करते हुए पैरा लीगल वालंटियर राकेश साहू ने कहा कि ऐसे वीरों को नमन करता हूं जो अपने देश के खातिर अपने मां बाप भाई बहन पत्नी बच्चे सभी से दूर रहते हुए देश के रक्षा करते है और पुलवामा जैसे आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ऐसे जवान जो देश के रक्षा के खातिर अपने प्राण त्याग देते हैं ऐसे वीर सपूतों की जननी को भी शत शत नमन है।इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100