छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दो दिनों में निगम ने वसूला 3 लाख रूपये से अधिक बकाया टैक्स

दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा 10 बड़े बकायादारों की सूची अनुविभागीय दण्डाधिकारी को सौंपने के बाद आज एक करदाता श्रीमती लता सचदेव/धु्रवकुमार सचदेव ने कुर्की की कार्यवाही से बचते हुये अपना सभी बकाया टैक्स राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर लिया । दल के अधिकारियों ने बताया वारंट नोटिस के बाद कुर्की हेतु प्रस्तुत सूची में नाम आने के बाद श्री सचदेव ने स्वयं निगम टैक्स दल को बुलाकर अपना बकाया टैक्स राशि 1,68,993 रु0 जमा कराया है। अन्य सभी 9 बड़े बकायादारों से भी अनुरोध है कि वे कुर्की की कार्यवाही से बचने अपना बकाया टैक्स जमा कराकर कड़ी कार्यवाही से बचें।

उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा बड़े बकायादारों के यहॉ दबिश देकर बकाया टैक्स की वसूली कर रहे हैं। इसके अलावा आयुक्त निर्देशानुसार बड़े बकायादारों से कुर्की कर टैक्स की वसूली करने 10 लोगों की सूची अनुविभागीय दण्डा अधिकारी को प्रेषित किया गया है जिनसे कुर्की कर बकाया टैक्स की वसूली की जाएगी। जिसमें से एक करदाता ने अपना बकाया टैक्स जमा कर कड़ी कार्यवाही से मुक्त हुआ है। शेष अब तक बकाया टैक्स जमा करने आगे नहीं आये हैं। उन सभी से अपील है कि कुर्की की कार्यवाही से बचने अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा कराकर कार्यवाही से बचें। बडे बकायादारों में श्रीरामचंद्र मिश्रा गंजपारा 21,270 रु0, झगऊ राम सिन्हा आजाद वार्ड 4150 रु0, गफुर जी गंजपारा 2225 रु0, मेसर्स जीवन संतराघा?ीवाल गंजपारा 17655 रु0, निशाबाई मीलपारा 5000 रु0, भगलालदीन रामदेवमंदिर वार्ड 30454 रु0, पंचराम ढीमर चंडीमंदिर वार्ड 15094 रु0, दीपचंद चण्डीमंदिर वार्ड 16462 रु0, कुंजबिहारी सोनी ब्राम्हणपारा 19800 रु0 बकाया टैक्स को जमा कराया है। निगम के सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, राजस्व निरीक्षण नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सहा0 राजस्व निरीक्षक शशी यादव, संजय मिश्रा, लवकुश शर्मा, निशांत यादव सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा बकाया टैक्स वसूल किया गया है।

Related Articles

Back to top button