छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल नपा में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही लगातार जारी

भिलाई। जामुल नगर पालिका प्रशासन की अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही लगातार दूसरे दिन भी चली । नपा प्रशासन जामुल द्वारा कार्यवाही के दूसरे दिन वार्ड 1 मैदान से लगे कृषि भूमि एवं वार्ड 7 के शीतला तालाब किनारे अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर कार्यवाही की गई है । सीएमओ राजेश तिवारी ने बताया कि अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। शीतला तालाब एवं तांदुला नहर के बीच में बडे पैमाने पर मुरूम डालकर चूना लगाकर प्लाट काटा गया था। त्रिपुल मैदान शासकीय भूमि से लगे कृषि भूमि में भी प्लाटिंग किया जा रहा था। जिसे पालिका प्रशासन ने पूरे अमले के साथ कडी कार्यवाही की गई। अवैध प्लाटिंग करने वाले कोई भी जमीन मालिक सामने नहीं आ रहा है। निश्चित तौर पर इस प्रकार के कार्यवाही से बेचने वाले और खरीदने वाले में भय का माहौल है । बार-बार आम जनता को अवगत कराया जा रहा है कि इस प्रकार के प्लाटिंग पर अपना गाडी कमाई का पैसा न खर्ज करे आर्थिक नुकसान के साथ कई प्रकार के परेशानी भी भविश्य में होगी। किसी भी झांसे में न आये जमीन एवं कालोनाईजर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

 

Related Articles

Back to top button