ओदरागहन में सम्प्पन हुआ शपथ ग्रहण समारोह
पाटन-दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत ओदरागहन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चात पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच जिनेश जैन राजा सहित 13 पंचो में कल्याण साहू, नेमीन साहू, दुजेश्वरी यादव,जानकी साहू,सरिता बाई साहू, चंद्रिका प्रसाद साहू,पुष्पा साहू,होमेश साहू,हेमलता साहू,ओंकार साहू,शंकरलाल साहू,नेमिन नंदलाल साहू एवम झामिन बाई साहू ने ग्राम के समस्त नागरिको के समक्ष शपथ ग्रहण किया। इस आयोजन में ग्राम के समस्त ग्रामीण उपस्थित होकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आशीष प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दिए तथा गांव में विकास के मुद्दों पर विस्तृत ढंग से चर्चा किये।उम्मीद पर खरा उतरूंगा-जिनेश शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिनेश जैन ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ मेरे गाँव के लोगो ने इस राजा पर राजतिलक कर सरपंच बनाये है उसी तरह इस दायित्व पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि आज ओदरागहन के इतिहास में मुझे सबसे कम उम्र में सरपंच बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरा बचपन इस गांव की मिट्टी में रचा बसा है ,मुझे अपने मातृभुमि का ऋण भी अदा करना है। मेरा जन्म इस गांव में हुआ है मैं अच्छे कर्म इस गांव में करूँगा और मेरी मृत्यु भी इसी गांव में होगी। मैं हर पल गांव के विकास के लिए क्रियाशील रहूंगा।पूर्व जनपद सदस्य श्री हस्तीमल जैन ने कहा कि ओदरागहन के ग्रामीण हमारे परिवार की तरह है और और उनका भतीजा जिनेश जैन भी गांव के विकास कार्य के लिए ग्राम के सर्व सहमति के साथ विकास कार्यो के लिए अग्रसर रहेगा। जिनेश जैन को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुये माँ कुसुमलता जैन ने कहा कि जनता के विस्वास में खरा उतरकर अपने पिता स्व. प्रकाशचंद जैन का नाम रोशन करेगा।