छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नेहरु आर्ट गैलरी में आज पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरु आर्ट गैलरी में 13 फरवरी गुरूवारको संध्या 05.30 बजे श्रीमती नंदिनी वर्मा द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी लगाई जा रही है। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन  राकेश बतौर मुख्य अतिथि उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि श्रीमती नंदिनी वर्मा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से मास्टर ऑफ होम साइंस फुड एवं न्यूट्रिशन में शिक्षा प्राप्त की है और वर्तमान में सीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज, दुर्ग में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत् हैं। इसके अलावा चित्रकला के क्षेत्र में शौकिया तौर पर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति और भावना को उकेरते हुए पेंटिग्स का भी निर्माण करती हैं। श्रीमती वर्मा मानवीय जीवन धारा को केन्द्रित करते हुए पेंटिंग्स बनाती हैं। उनकी एकल प्रदर्शनी एवं समूह प्रदर्शनी देश के विभिन्न स्थानों में प्रदर्शित हो चुकी है। इसके अतिरिक्त अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी समूह प्रदर्शनी शिकागो, भुटान, यूएसए, इंडोनेशिया एवं फिजि आईसलैंड में प्रदर्शित हो चुकी हैं। श्रीमती वर्मा भारतीय कला महोत्सव में भी देश के विभिन्न स्थानों में प्रतिभागिता कर चुकी हैं।

श्रीमती वर्मा अपनी कल्पना शक्ति के माध्यम से अपने द्वारा निर्मित पेंटिंग्स में छत्तीसगढ़ के जंगलों, वहाँ के निवासियों के रहन-सहन, संस्कृति और उनके जीवन शैली का चित्रांकन करती हैं। कैनवास पर ऐक्रेलिक के साथ अपने पेंटिंग्स में कागज, वॉटर कलर और इंक के मिश्रण का प्रयोग करती है। उनकी पेंटिंग्स में जटिल और ज्वलंत मानवीय अनुभव की छाप स्पष्ट दिखाई देती है। यह प्रदर्शनी 13 से 15 फरवरी तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

Related Articles

Back to top button