छत्तीसगढ़
समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों का कलेक्टोरेट में किया प्रदर्शन कलेक्टर श्री एल्मा ने समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला
समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों का कलेक्टोरेट में किया प्रदर्शन
कलेक्टर श्री एल्मा ने समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जहां चाह-वहां राह…. कहावत को अब नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर के ग्राम पंचायत बिजली की कृष्णा महिला स्व सहायता समूह की 11 महिलायें सिद्ध करती नजर आ रही है। रोजी-मजदूरी करने वाली ये महिलायें अब घर की चहारदीवारी से बाहर निकल कर हिम्मत जुटा अपनी पहचान बना रही है। ये महिलायें अपनी मेहनत से खाने के मसाले, साबुन और आचार बनाकर हाट-बाजारों, सरकारी कार्यालयों सहित अन्य भीड़ वाले स्थानों में बेचती नजर आ रही है। समूह की महिलायें न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि ग्रामीण आदिवासी महिलाओं में भी सामाजिक बदलाव ला रही है। समूह की महिलाओं ने आज कलेक्टोरेट परिसर में अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार करने स्टॉल लगाया। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने इनकी हौसला अफजाई के लिए इनके सामान को देखा और इनसे आत्मीय बातचीत भी की। बैठक में आये जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों ने इनके उत्पाद को देखा तथा जरूरी घरेलू सामान खरीदे और उनके कार्य की सराहना की।
समूह की अध्यक्ष श्रीमती कलावती से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि हम सभी महिलायें समूह से जुड़ने के पहले रोजी-मजदूरी का काम करते थे। लेकिन उससे कुछ खास आमदनी नहीं होती थी, मेहनत ज्यादा लगती थी। समूह में जुड़कर कार्य करने से उन्हें फायदा भी हो रहा है, और हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है और अन्य आदिवासी महिलाओं को शासन की योजनाओं से लाभ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब हम किसी बात की परवाह किये बिना निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेमकुमार पटेल के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट परिसर में हमारे द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाया गया था, जिसमें हमारे द्वारा लगभग 1 हजार रूपये के उत्पादों का विक्रय भी किया गया। श्रीमती कलावती ने बताया कि हमारे समूह का गठन वर्ष 2015 में किया गया था। जिसके बाद हमें बिहान योजनांतर्गत खाने के मसाले, साबुन और आचार बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100