खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

इस बार केनाल रोड से निकल सकती है भोलेबाबा की बारात

महाशिवरात्रि का पर्व महापर्व के रूप में मनाया जायेगा

शादी के संगीत कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी को हंसराज रघुवंशी का होगा प्रोग्राम

भिलाई। बोलबम सेवा कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भीमहाशिवरात्रि पर हर 21 फरवरी को खुर्सीपार इंदिरा नगर हथखोज से बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी। उक्त जानकारी बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने आज एक पत्रकारवार्ता में दी। दया सिंह ने आगे बताया कि भोलेबाबा की बारात पिछले 11 साल से लगातार निकाली जा रही है इस साल इसका 12वां वर्ष है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बाबा भोलेनाथ की बारात को यादगार बनाने सभी तैयारियां समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। नेशनल हाईवे रोड में फ्लाईओवर का इस साल चल रहे कार्यांे के कारण जिस रास्ते से बारात निकाली जाती है वह रास्ता काफी संकरा हो गया है। इसके कारण रूट बदल कर केनाल रोड से बारात निकाली जायेगी। इसके लिए आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से चर्चा हुई है, उसके उपरांत कलेक्टर द्वारा एडीएम को केनाल रोड का निरीक्षण करने भेजा गया था उनके साथ सीएसपी छावनी और टीआई सहित समिति के लोगों ने पूरा केनाल रोड का निरीक्षण किया और उसको 18 फरवरी को सड़क दुरूस्तीकरण और लाईटिंग का कार्य पूरा हो जायेगा, यदि रोड का कार्य पूरा नही होगा तो पूराने जगह नेशनल हाईवे से ही भोलेबाबा की बारात निकाली जायेगी।

हालांकि बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने इस समस्या का समाधान निकलने व पिछले वर्षों की तरह इस बार भी भव्य बारात का आयोजन करने की बात कही है।

दया सिंह ने आगे बताया कि इस बार बारात में छत्तीसगढ़ की झांकियों के साथ ही आंध्र प्रदेश व नई दिल्ली की झांकियों को शामिल किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पूरेश देश में उज्जैन, बनारस और देवघर झारखंड में मंदिर ट्रस्ट द्वारा भोलेबाबा की बारात निकाली जाती है, लेकिन भिलाई एक ऐसा स्थान है जहां हमारी समिति इतने भव्य स्तर पर भोलेबाबा की बारात निकाली जायेगी। महाशिवरात्रि के एक सप्ताह पूर्व संगीत कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी को प्रख्यात गायक हंसराज रघुवंशी का कार्यक्रम आईटीआई ग्राउंड खुर्सीपार में शाम 6 बजे रखा गया है। दया सिंह ने बताया कि शिवजी की बारात को सफल बनाने के लिए पूरी समिति के लोग लगे हुए हैं। वहीं बारात में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह सहित प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, और देव बलौदा से शिवनाथ तक के सभी मंदिरों को आमंत्रण पत्र दिया गया है। बाबा भोलेनाथ की बारात के लिए 21 हजार निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। यह निमंत्रण पत्र खुर्सीपार मार्केट, सुभाष मार्केट, जवाहर मार्केट, सुभाष सब्जी मार्केट, लिंक रोड, आकाश गंगा, रिसाली, हुडको, इंदिरा मार्केट दुर्ग सहित टाउनशिप के सभी बाजारों में बांटे गए। इस बार लगभग 80 से 90 हजार भक्तों को इसमें शामिल होने की संभावना है। लगभग पांच हजार महिलाओं ने 9 फरवरी को भव्य आमंत्रण रैली के माध्यम से शहर भर को निमंत्रण दिया है। पत्रकारवार्ता में बग्गे भाई, शेरू, प्रदीप, प्रशांत सहित समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

इस बार बारात में रहेंगा ये विशेष आकर्षण

बाबा भोलेनाथ की बारात में इस बार 108 झांकियां विशेष आकर्षण रहेंगी। इन झांकियों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, जांजगीर, जगदलपुर की शामिल हैं। झांकियों में रामदरबार, भगवान कृष्ण कालिया युद्ध, पुतना वध, बकासूर वध, रामभग्त हनुमान दरबार, गंगा अवतरण, शंकर जी बने मदारी, भष्म आरती, शंकरजी का तांडव आदि शामिल होंगे। साथ ही नईदिल्ली से मनोज जैन एंड पार्टी की टीम व आंध्रप्रदेश का कोयानृत्य सहित बस्तर का मडिया नाचा विशेष आकर्षण होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button