एसएमएस तीन ने बनाया दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने 09 फरवरी, 2020 को 37 हीट्स के उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान रचा है। एसएमएस-3 ने इससे पहले 27 जनवरी, 2020 को अधिकतम 36 हीट्स और 14 जनवरी को 35 हीट्स बनाया था। इसी के साथ एसएमएस-3 ने अपने ही बनाए हुए कीर्तिमान को पीछे छोडऩे में सफल हुआ है। विदित हो कि संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 को मॉडेक्स इकाई के अन्तर्गत अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ स्थापित किया गया है।
स्टील मेल्टिंग शॉप-3 द्वारा बार एंड रॉड मिल और यूनिवर्सल रेल मिल के लिए बिलेट्स तथा ब्लूम्स का उत्पादन किया जाता है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर सेल के निदेशक (परियोजनाएँ) एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) बी पी सिंह ने एसएमएस-3 का दौरा किया और एसएमएस-3 टीम एवं सहयोगी शॉप्स व विभागों को बधाई दी। सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने आने वाले दिनों में उच्च उत्पादन के लिए एसएमएस-3 बिरादरी को प्रोत्साहित किया।
एसएमएस-3 से उत्पादन का ग्राफ निरंतर बढता जा रहा है। दैनिक औसत उत्पादन जो नवम्बर, 2019 में 21 हीट्स था, वह बढ़कर दिसम्बर, 2019 में 26 हीट्स और जनवरी, 2020 में 30 हीट्स का औसत हो गया है। एसएमएस-3 ने जनवरी, 2020 में सर्वाधिक 1,52,191 टन उत्पादन किया। दिसम्बर, 2019 में 1,31,643 और नवम्बर, 2019 में 1,04,313 टन का उत्पादन किया था।