Uncategorizedखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म

गुरू रविदास जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

भिलाई। फरवरी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर संत शिरोमणी गुरू रविदास सेवा समिति भिलाई के तत्वाधान में 10 फरवरी को प्रात:11 बजे से शोभा यात्रा निकाली गई।शोभायात्रा बाबा साहेब अम्बेडकर भवन वार्ड 29 बापुनगर से  निकली जो संपुर्ण खुर्शीपार का भ्रमण करने के उपरान्त,संतरविदास जी के मंदिर न्यु खुर्शीपार एवं वार्ड 38 राजेन्द्र प्रसाद नगर पहुंची और उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात् शोभायात्रा शितला कॉम्पलेक्स केम्प 2 से लिंक रोड होते हुए टाटा लाईन में समाप्त हुआ। इसके पुर्व शोभायात्रा का शुभारंभ भोजपुरी परिषद छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा व सेवानिवृत्त रामप्यारे फौजी ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का पुजा-अर्चना कर किया।शोभायात्रा का स्वागत लोगों ने जगह-जगह किया जैसे बापुनगर महिला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बाई के नेतृत्व में किया गया। वहीं आगे गणेश पूजा समिति बापुगर, बालाजी नगर में पोल्ला राजु, वार्ड-31 में कबीर मंदिर समिति के गेंदलाल के नेतृत्व में किया गया। न्यु खुर्सीपार संत रविदास मंदिर समिति के वोरा के नेतृव में लोगों ने भव्य स्वागत कर मिष्ठान का वितरण किया तो वहीं पर वार्ड-31 शर्मा कालोनी में दीपक कुमार के नेतृव मे शोभायात्रा का स्वागत कर हलवा का प्रसाद बांटा गया। वार्ड-36 गौतम नगर में अशोक पानबुड़े एवं बालाराम कोलते के नेतृव में स्वागत किया गया।इस अवसर पर मोनू पंडित,रामप्यारे फौजी अध्यक्ष महंगीराम निराला,महासचिव भागीरथी दास, कोषाध्यक्ष डा. विनोद कश्यप, एवं राजेन्द्र प्रसाद एवं राम भुवन सहित अनेक वरिष्ठ लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर संत शिरोमणी गुरू रविदास जी के विचारों पर प्रकाश डालें तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर संगठन व समाज को आगे ब?ाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन संयोजक मोनू पंडित एवं आभार प्रदार्शन सहसंयोजक रामप्यारे फौजी ने किया।कार्यक्रम में रामभुवन संगठन डी के धारी,घीरउ प्रसाद, शिवराज प्रदीप जैसल,अजय कुमार,रामकेवल प्रसाद, प्रदीप कुमार,राजेश कश्यप,मंगल प्रसाद कोमल प्रसाद,,विमल कुमार,भृगुनाथ, पूर्णमासी भारती,सरोजन प्रसाद,संजय कन्नौजिया भिखीराम कन्नौजिया, रामप्रसाद,हरीराम भारती, रामकिशोर, सत्यप्रकाश भारती, हरिलाल शिवकुमार, रामाधार भारती, दीपक कुमार ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button