छत्तीसगढ़
भाटापारा नगर पालिका में अध्यक्ष ने की विभागों के सभापतियों की नियुक्ति , देखे कौन सा विभाग किसको मिला
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/logo-1.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भाटापारा:- नगर पालिका परिषद भाटापारा में सुनीता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भाटापारा द्वारा दिनांक 07.02.2020 को प्रेसीडेंट इन कौंसिल का गठन किया गया है जिसमें निम्नानुसार पार्षदों को सभापति बनाया गया है सभापति सुशील सबलानी , आवास एवं पर्यावरण और लोक निर्माण विभाग समिति सभापति सिरीज जांगड़े , जल कार्य समिति सभापति रोहित साहू , स्वास्थ्य तथा अस्पताल समिति सभापति प्रमेन्द्र तिवारी , राजस्व तथा बाजार समिति सभापति स्वेता आलोक मिश्रा , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति पुर्नवास एवं नियोजन समिति सभापति उषा बालाजी चुटे शिक्षा महिला एवं बाल विकास कल्याण समिति सभापति त्रिलोक सिंह सलूजा विधि तथा सामान्य प्रशासन एवं सामान्य प्रयोजन समिति ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100