छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिलेवासियों को देगें करोड़ों के सौगात हितग्राहियों को बाटेंगे सामग्रियां मैराथन धावकों को करेंगे पुरूस्कृत 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिलेवासियों को देगें करोड़ों के सौगात
हितग्राहियों को बाटेंगे सामग्रियां
मैराथन धावकों को करेंगे पुरूस्कृत 
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल शनिवार 8 फरवरी को जिलेवासियों को तकरीबन 262 करोड़ रूपये की सौगात देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री बासिंग विकासखंड ओरछा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 के पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वे 262 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों केे लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री आम जनता को भी संबोधित करेंगे। प्रमुख लोकार्पणों में विद्युत सब स्टेशन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, ट्रांजिट हॉस्टल, मुख्य चिकित्सा कार्यालय भवन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन के साथ ही शाला छात्रावास भवन, सड़क, पुल-पुलिया सहित सामाजिक और पंचायत भवन शामिल है। ये सभी लोकार्पण कार्य लगभग 163 करेाड़ रूपए की लागत के है। वहीं 99 करोड़ रूपए के कार्याे का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे । इसमें प्रमुख रूप से जिला अस्पताल में आवासगृह निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, आवासीय महाविद्यालय, तहसील भवन, सड़क, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन,सर्किट हाउस और कर्मचारी भवन प्रमुख है। 
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल शनिवार 8 फरवरी को राजधानी रायपुर से सवेरे 10.30 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 11.15 बजे ग्राम बासिंग विकासखंड ओरछा पहुंचेंगे। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर वाणिज्यिक (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम, विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी शिरकत करेंगी। श्री भूपेश बघेल का मुख्यमंत्री बनने के बाद ओरछा विकासखंड का पहला प्रवास है। इससे पहले श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय नारायणपुर में 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद की जंयती के कार्यक्रम में शामिल होने रामकृष्ण मिशन आश्रम आए थे । 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button