गंदगी फैलाने वालों पर निगम अपना रहा सख्त रवैया
पंजाब बार से वसूला दस हजार रूपये जुर्माना
भिलाई। नगर निगम के आयुक्त एस.के.सुंदरानी के द्वारा सभी जोन आयुक्त को निर्देशित किया गया था कि, गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही नियमित रुप से करते रहें। सुंदरानी के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला वार्ड 12 कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी, रामनगर स्थित पंजाब बार में पहुंँची जहांँ पर शिकायत मिली थी कि, उक्त बार द्वारा पीछे साईड स्थित नाले में बार से निकली हुई गंदगी डाल दी जाती है जिससे नहर पूरा जाम हो गया है और वहाँं से बदबू भी आ रही है।
उक्त स्थल का निरीक्षण करने स्वास्थ्य अधिकारी आई.एल. यादव, स्वच्छता निरीक्षक व्ही.के. सेमुवल, बालकृष्ण नायडू एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम गये जहांँ पर पाया गया कि, नहर में बार का कूड़ा कचरा डाल दिया गया है जिससे नहर पूरा जाम हो गया है और बदबू भी आ रही है। जिसपर बार के संचालक को यादव द्वारा फ टकार लगाते हुए गंदगी फैलाने पर 10 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाकर समझाईस भी दी गई कि, गंदगी न फैलायें और ऐसा करते पाये जाने पर अर्थदण्ड के साथ-साथ दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है।