फूलधर और सरिता ने जीती जिला स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता, मोटर साईकिल रेस जितने वाले को 1.5 लाख रुपये इनाम
कोण्डागांव । खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आज एनसीसी ग्राउंड से लेकर बड़े कनेरा रोड तक जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन के मुख्य आतिथि कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम एवं पुलिस निरीक्षक श्री सुजीत कुमार द्वारा दौड़ का शुभारंभ किया गया। एन सी सी ग्राउंड परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विकास खंडो से चयनित 15-15 प्रतिभागियों के साथ जिले के अन्य ऐसे प्रतिभागी जिन्हाने विकास खण्ड स्तरीय मैराथन मे नही दौड़े थें वे भी ओपन कैटेगरी के अन्तर्गत इस प्रतियोगिता मे समिल्लित हुए। इस प्रतियोगिता मे पुरूष वर्ग के फूलधर नेताम तथा महिला वर्ग की सविता मरकाम ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता द्वारा चयनित पहले 40-40 महिला एंव पुरूष प्रतिभागी रायपुर मे होने वाली आगामी राज्यस्तरीय मैराथन प्रतियोगिता मे समिल्लित होंगे। इस आयोजन मे मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम 5-5 प्रतिभागियो को क्रमश 5000, 2500, 1500, 1000, 500 रूपये तथा अंतिम 5-5 प्रतिभागियो को 250-250 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये और प्रथम दो-दो प्रतिभागियो को यातायात विभाग की ओर से हेलमेट एंव प्रथम चार-चार प्रतिभागियों को देहरादून मार्केटिंग द्वारा स्वेटर भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सबसे कम उम्र की धाविका को जिलाधीश द्वारा 1000 रूपये की पुरस्कार राशि उत्साह वर्धन के लिए प्रदान की गई। इस आयोजन मे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अनन्त कुमार साहू, एसडीएम, पवन कुमार पे्रेमी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला साक्षरता अधिकारी संजय राठौर, खेल अधिकारी सुधराम मरकाम, सहायक खेल अधिकारी रामेश्वर राव, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, पार्षद तरूण गोलछा समेत जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी एंव बड़ी संख्या मे जनसमुदाय उपस्थित थे।
जिले मे होगी मोटर साईकिल रेस प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कलेक्टर ने मोटर साईकल रेस प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए यह भी बताया कि आगामी महिनो मे जिले के मर्दापाल से लेकर जिला मुख्यालय तक 142 किलोमीटर की मोटर साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा यह प्रतियोगिता जिले के सुदूर ग्रामो जैसे मर्दापाल, भोंगापाल, आदि से होकर गुजरेगी जिसमे प्रत्येक गांवों मे इन प्रतिभागियों का स्वागत गांव के स्थानीय ग्रामीणो द्वारा किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के ईनाम की राशि 1.5 लाख रूपये तक रखी जायेगी तथा प्रतियोगियों को आवश्यक सामाग्रियां जैसे पेट्रोल, खाद्य सामाग्री भी जिला प्रशासन, खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी जबकि मोटर साईकिल की व्यवस्था प्रतिभागी को स्वंय करनी होगी।