Uncategorized

अमृत मिशन योजना के दूसरे चरण के लिए निविदा पूर्व बैठक संपन्न

भिलाई । नगर निगम के महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव एवं नगर निगम के आयुक्त एस.के.सुंदरानी के निर्देश पर अमृत मिशन योजना के दुसरे चरण के लिए निविदा पूर्व बैठक का आयोजन निगम सभागार में किया गया जिसमें 13 कम्पनियों ने हिस्सा लिया है, जिसकी अध्यक्षता 77 एमएलडी के ईई टी.के. रणदिवे, पीडीएमसी के हितेश कोल्लर, प्रभाकर राव, राजेश कुमार, राजा बाबू, ने की है, जिसमें पीएमसी स्काडा एण्ड आटोमेशन पर आधारित यह बैठक थी। जिसमें 77 एमएलडी के अलावा 66 एमएलडी और 6 एमएलडी संयंत्रों का निर्माण होना है। 66 एमएलडी को शिवनाथ इंटकवेल से जल उपलब्ध होगा जबकि 6 एमएलडी संयंत्र को मोरिद जलाशय जल की उपलब्धता कराई जायेगी। इसमें पूर्व से कार्यरत् 20 पुरानी टंकियों के ऑनलाईन मानिटरिंग की व्यवस्था रहेगी इस परियोजना की लागत 1111.19 लाख होगी तथा इससे आगामी 20 वर्षों तक शहर को पेयजल की आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button