जनपद पंचायत तिल्दा पंचायत सचिव संघ द्वारा सेवानिवृत्त पंचायत सचिव श्री विमलदास वैष्णव का विदाई सम्मान समारोह

तिल्दा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– आज दिनांक 06.02.2020 को जनपद पंचायत तिल्दा पंचायत सचिव संघ द्वारा सेवानिवृत्त पंचायत सचिव श्री विमलदास वैष्णव का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा सभा हॉल में रखा गया था कार्यक्रम में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा श्री राजेन्द्र पांडेय सर ,वरिष्ट करारोपण
अधिकारी श्री विजय वर्मा ,लेखापाल श्री बी आर साहू जी ,जिला पंचायत सचिव संघ रायपुर के जिलाध्यक्ष श्री अमर धनकर ,पूर्व प्रांताध्यक्ष श्री घनश्याम दास घीदौडे, श्री योगेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष सचिव संघ आरंग ,श्री शोभाराम साहू उपाध्यक्ष सचिव संघ जनपद पंचायत अभनपुर,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा श्री चिन्तामणि साहू,जनपद पंचायत तिल्दा के पंचायत सचिव तिजुराम यादव ,विष्णु देवांगन, होरीलाल वर्मा ,कोमल प्रसाद साहू ,सेवकराम साहू ,श्रीमती मालती ध्रुव ,श्रीमती नीरा चक्रधारी,तोरण साहू ,संतकुमार जांगड़े ,भरत वर्मा ,टेकराम ,तेजराम ,प्रदीप वर्मा ,शत्रुहन ,भीखम कन्नौज़े, ललित चंद्रकार, तोरण साहू,राजकुमार साहू अन्य सचिव साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सचिव संघ तिल्दा द्वारा श्री विमलदास वैष्णव सेवानिवृत्त सचिव को 41000 रुपये ,जनपद पंचायत आरंग द्वारा 20000 रुपये ,जनपद पंचायत धरसीवां सचिव संघ द्वारा 20000 ,जनपद पंचायत अभनपुर सचिव संघ द्वारा 20000 ,उपहार भेंट स्वरूप प्रदाय कीया गया चुकी शासन द्वारा पंचायत सचिव के सेवानिवृत्त होने पर किसी प्रकार का राशि नही मिलता न ही पेंशन मिलता है ।जीवन निर्वाह हेतु सचिव संघो के द्वारा राशि प्रदाय किया गया ।उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान से श्री फल ,साल भेंट कर विदाई दिया गया। शासन द्वारा पंचायत सचिवों का अंसदायी पेंशन कटौती हेतु 2012 से आदेश जारी हुआ है किन्तु आज तारीख तक रायपुर जिला पंचायत में चालू नही हो पाया है आज तारीख तक सचिवों का प्राण नम्बर जारी नही हुआ है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100