छत्तीसगढ़
ग्राम बाबुसालहेटोला मे सरपंच पद हेतु नवनिर्वाचित सरपंच
विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर- ग्राम बाबुसालहेटोला मे सरपंच पद हेतु नवनिर्वाचित सरपंच बलदेव ठाकुर की जीत पक्की हुई तो वही बागोड़ से एक ही घर से सगे देवर उमेश साहू और सगी भाभी नंदिनी साहू ने भी अपने अलग अलग वार्ड से पंच मे जीत हासिल की है
एवं जनपद सदस्य पद के लिए पुष्पा मंडावी ने निर्विरोध जीत हासिल की है जिसमे वार्ड पंच बीसरू वट्टी, निगम गजभियें, मीना शोरी, खेमेन्द्र, नरेश्वरी, रमशीला, मंजू,
जसवंत गढ़पाले, सुरेंद्र पडोटी, बिहारी केराम, काजल मंडावी , केजा नेताम, मथुरा जैन,उषा कोर्राम आदि वार्ड पंचो की जीत हुई! जिससे ग्रामवासियो ने बधाई एवं सुभकामनाये दी है!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100