बेकाबू रफ्तार बनी यमराज, ट्रक ने फिर बाइक सवार को कुचला, मौत

भिलाई – जामुल के खेरधा बिजली ऑफिस के पास एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक का पिता वहां पहुंचा। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवाया और मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरधा निवासी सोनश्री बंजारे का बेटा नीतू बंजारे सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपनी बहन को छोड़ने ग्राम ढौर गया था। शाम करीब सात बजे वह ढौर से अपनी बाइक सीजी-07 जेडए 5406 से वापस घर लौट रहा था। ग्राम खेरधा के बिजली ऑफिस के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार नीतू बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना मृतक के घर से थोड़ी ही दूरी पर हुई। जानकारी लगते ही मृतका का पिता सोनश्री बंजारे व परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। परिजनों ने देखा तो ट्रक क्रमांक सीजी-10 ए 0595 का चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने शव को तुरंत वहां से हटवाया और ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।