Uncategorized

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दो दिन से शहर में

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दो दिन से दुर्ग निगम क्षेत्र में घूम-घूमकर सफाई का जायजा ले रही है। लेकिन निगम के किसी भी जनप्रतिनिधि को इसकी जानकारी नहीं है। निगम प्रशासन का कहना है कि टीम को गोपनीय सर्वे करना है इस कारण किसी को भी सूचना देने का सवाल ही नहीं उठता

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम इन दिनों दुर्ग निगम क्षेत्र में सफाई का जायजा ले रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम दो दिन से शहर में घूम रही है। इस दौरान शहर में निर्मित सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता की जांच करने के साथ ही निगम क्षेत्र में निर्मित कचरा सेंटर का भी निरीक्षण करने पहुंचे। मंगलवार को टीम के सदस्यों ने पटरीपार में कचरा सेंटर को देखा। इसके अलावा कचरा से खाद कैसे बनाया जा रहा है इसके संबंध में भी जानकारी ली है। सर्वेक्षण के लिए टीम के दो सदस्य आए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button