छत्तीसगढ़

अधिकारी इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच

अधिकारी इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच

 नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नारायणपुर जिला मुख्यालय क्रीड़ा परिसर खेल मैदान में अधिकारी और नागरिक इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में अधिकारी इलेवन ने नागरिक इलेवन पर रोमांचक जीत दर्ज की। यह मैच 12-12 ओवर का खेला गया। अधिकारी इलेवन के कप्तान कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा थे। वहीं नागरिक इलेवन के कप्तान राघवेन्द्र मानिकपुरी थे। अधिकारी इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 12 ओवर में 83 रन बनायें। नागरिक इलेवन की टीम ने इस विशाल लक्ष्य को 2 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। नागरिक इलेवन की टीम ने 7  विकेट से जीत अपने नाम की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी तथा श्रीमती नीलम एल्मा भी उपस्थित थे।
  सद्भावना क्रिकेट मैच भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित किया गया था। अधिकारी इलेवन की टीम में सीईओ जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, एडिशन एसपी श्री जयंत वैष्णव, एसडीएम श्री दिनेश नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, सहायक संचालक श्री राहुल सिंह रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव, टीआई श्री प्रशांत कुमार, डॉ प्रशांत गिरी सहित अधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए। नागरिक इलेवन टीम में श्री राघुवेन्द्र मानिकपुरी, पंकज जैन, अनवर खान सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
  मैच जीत के बाद कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने कहा कि हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे मैचों के आयोजन से हम एक-दूसरे के करीब आकर क्षेत्र और ईलाके के विकास में एक कदम आगे बढ़ते हैं। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक शांति मिलती है। उन्होंने मैच आयोजन के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को धन्यवाद दिया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button