छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
जनता ने अगर सेवा का मौका दिया तो मैं उनके बीच रहकर उनके लिए लड़ता रहूँगा : धर्मेन्द्र बंजारे

दुर्ग – जिला पंचायत दुर्ग के क्षेत्र क्रमांक 8 से जिला पंचायत सद्स्य पद प्रत्याशी धर्मेन्द्र बंजारे चुनावी मैदान में सबसे आगे दिखाई दे रहे है, युवा प्रत्याशी धर्मेंद्र बंजारे लम्बे समय से जनता की मुलभुत समस्याओ को लेकर पुरे दम खम से आवाज उठाते आये है । इसके साथ ही अपने क्षेत्र के युवा वर्ग में गहरी पकड़ रखते है, उनका कहना है, अगर मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं अपने सभी ग्राम पंचायत से जुड़कर रहूँगा और आम जनमानस मुझसे सीधा संवाद कर सकेंगे, सूत्रों की माने तो इस बार जनता धर्मेन्द्र बंजारे पर अपना दाव खेलती दिखाई दे रही है क्योकि जिस तरह से धर्मेन्द्र बंजारे की आम जनमानस में पकड़ है उनको सीधा लाभ फायदा मिलेगा ।