खास खबरछत्तीसगढ़

टी आई कुमार गौरव साहू को मिला सम्मान

रमेश मित्तल। दल्लीराजहरा। बालोद जिले के स्पेशल टीम के व जिले के क्राइम ब्रांच प्रभारी टी आई कुमार गौरव साहू को आज उत्कृष्ट काम करने के लिए बालोद में छतीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वही इस अवसर पर श्रीमती रानू साहू कलेक्टर ,श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक बालोद, एम एल कोटवानी जिला पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

टी आई कुमार गौरव साहू को अब तक के कई हत्याओं के मामलो को सुलझाने के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया है कुमार गौरव को हत्या या बड़े अपराधों की छानबीन के लिए विशेष टीम का प्रभारी बनाया गया है जब स्थानिय थाने की टीम से केस नही सुलझ पाते है तब इस विशेष टीम को वहाँ तैनात करके जाँच में मदद की जाती है वही उन्होंने 7 अनसुलझे अंधे कत्ल को कम समय में सुलझा लिया वही कुमार गौरव साहू इससे पहले राजहरा टी आई के रूप पदस्थ थे जहां उन्होंने जनता से सीधा संवाद कर पुलिस की एक नई छवि बनाई थी लोगों का नजरिया पुलिस के प्रति मित्रो जैसा हो गया था कुमार गौरव साहू ने बिना एफ आई आर के लगभग 42 गुमशुदा बच्चों व नागरिको को सकुशल उनके घर तक पहुचाया था उसके लिए भी विशेष रूप से सम्मान किया जायेगा उनका राजहरा के समस्त सोशल व्हाट्सएप ग्रुप मीडिया में भी जनता से सीधा संवाद रहता था राजहरा की जनता को उनके अचानक तबादला से अचरज हुआ क्योंकि कई सालों बाद ऐसे पुलिस अफसर उनके बीच आये थे राजहरा की जनता आज भी पुनः अपने बीच देखना चाहती है कई संगठनों ने इसके लिए मुख्यमंत्री तक पत्र लिखकर उन्हें वापस राजहरा में पदस्थ करने की मांग भी की है।।

Related Articles

Back to top button