Uncategorized

शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल परिसर में युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ सीपत- युवा एकता संगठन के तत्वावधान में ग्राम नवागांव शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल परिसर में युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को हमें आत्मसात करना चाहिए।

समाज को आगे लाने विकसित समाज के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण योगदान है। वहीं मुख्य वक्ता गुरुकुल आईसीएस बिलासपुर के ब्रजेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमें जीवन में आत्मविश्वास बनाए रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए, भयभीत नहीं होना चाहिए बल्कि भय का डटकर सामना करना चाहिए। साहस, शील, ईमानदारी, परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा, गरीबों की सेवा आदि गुणों को अपनाकर अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए । समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में अध्यक्षत निर्देशक संजिवनी हॉस्पिटल के विनोद तिवारी ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक क्षमा गौरहा,प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, बी .प्रमिला ,दिलेंद्र कौशील , सरपंच भागवत यादव , प्रणव शर्मा , दीपक शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मां कामाख्या जागरण समिति द्वारा संगीतमय देशभक्ति विवेकानंद के भजन एवं लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। इसके बाद शिक्षा ,स्वच्छता ,पर्यावरण, स्वास्थ्य ,महिला सशक्तिकरण, रक्तदान ,सामाजिक समरसता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवक, युवतियों एवं प्रबुद्घजनों को शाल, श्रीफल व स्वामी विवेकानंद की जीवनी पुस्तक देकर समान्नित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रमोद साहिल ने किया। इस अवसर पर चंद्रकांत साहू, मनीष पाटनवार ,रामकृष्ण साहू, रामभरोस साहू, जितेंद्र साहू, राजेश साहू, दिलीप रजक, उमेश यादव, कमल कांत पाटनवार सहित संगठन के मार्गदर्शक लोगों व ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button