Uncategorized

शास. सीएम महाविद्यालय का एनएसएस का विशेष शिवर का आयोजन तर्रीघाट में

भिलाई। शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयेाजन ग्राम तर्रीघाट में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम सरपंच गणेश गोस्वामी ने उपसरपंच श्रीमती चन्द्रिका साहू, पूर्व सरपंच अभयराम सिन्हा, चोवराम सिन्हा , ग्रामवासी अशोक साहू, देवेंद्र सिन्हा, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रूखमणी साहू की उपस्थिति में किया। प्रारम्भ में कार्यक्रम अधिकारी प्रो बी एम साहू ने शिविर के उद्देश्यों और 7 दिनों में होने वाली गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि  स्वच्छता के लिए युवा थीम पर यह शिविर आयोजित है जिसमे विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास इस शिविर के माध्यम से किया जाएगा । प्रभारी प्राचार्य ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए इस शिविर को कालेज के मान सम्मान बताया तथा साथ ही कहा कि सभी उत्कृष्ठ कार्य करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन करें। ग्रामीण अतिथियों ने शिविर का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का धन्यवाद देते हुए इसे गांव के लिए इसे एक उपलब्धि बताया साथ ही शिविर को सफल बनाने के लिए हर सम्भव सहायता करने की बात कही। इस अवसर पर सह कार्यक्रम अधिकारी प्रो पुष्पा मिंज, जगमोहन नागवंशी, रेमन सिंह, महादलनायक,  महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारीगण सहित व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।  शिविर में 75 स्वयंसेवक भाग ले रहे है।

 

Related Articles

Back to top button