Uncategorized

छात्रवृत्ति पोर्टल मे गड़बड़ी,रिवेल्युशन का विकल्प नहीं,

शिष्यावृत्ति भरने में में छात्रों को हो रही भारी परेशानी

मंगलवार था अंतिम दिन

पाटन। छत्तीसगढ़ शासन द्वार दिया जाने वाले शिष्यावृति भरने में महाविद्यालिन छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, छात्रवृत्ति पोर्टल पर रिवेल्युशन का विकल्प नहीं है जिससे पुराने छात्र फार्म नहीं भर सकते, चूकि विगत वर्षों से वे छात्रवृत्ति ले रहे है, पोर्टल पर  नये छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन तो हो रहा परंतु उसमे भी परेशानी हो रही है जबकि मंगलवार 15 जनवरी को फ ार्म भरने का आखिरी दिन था, इसके कारण छात्र बेहद परेशान है। छात्रों ने हमारे संवाददाता को बताया कि वे कैफे पर फार्म भरने गये थे लेकिन समस्या उत्पन्न होने के कारण वे फार्म नहीं भर सके और आखिरी समय में क्या करें, वे इन बातों को लेकर महविद्यालय मे बात किये लेकिन वे भी बता पाने में असमंजस की स्थिति में है क्योंकि अगर समय तक फार्म जमा नहीं होता तो दिक्कतों का सामना करना होगा, अधिकारियों मौन बैठे हुए हैं जिससे छात्र छात्राएं पशोपेश कि स्थिति में है,अब करे तो क्या करें,

रजिस्ट्रेशन हो रहा है लेकिन रिवेल्युशन विकल्प नहीं

नये छात्राओं के लिए फार्म भर सकते है इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है जिसमें समस्त दस्तावेजों को अपलोड कर, हार्डकॉपी महाविद्यालय मे जमा कर सकते हैं वहीं पुराने छात्रों को फार्म भरते वक्त रिवेल्युशन का.विकल्प नहीं दिखा रहा जिससे साइड लाग आउट नहीं होने की समस्या हो रही हैं, जिससे छात्र मुश्किलों में दिख रहे हैं

महाविद्यालय में पता करने पर वहीं जवाब

रिवेल्युशन से उत्पन्न समस्या को महाविद्यालय में कर्मचारियों के पास रखने पर वे दोबारा प्रयास करते रहने कह देते हैं लेकिन जवाब से छात्र छात्राओं मे संतुष्टि नहीं के बराबर है

उच्च अधिकारियों ने समयसीमा बढऩे का दे रहे हैं आश्वासन

महाविद्यालिन स्तर पर भरे  जाने वाले छात्रवृत्ति योजना के सबंध मे अधिकारियों से पुछने पर समयसीमा बढऩे के उम्मीद जताई है जिससे छात्र सतुंष्ट नहीं है क्योंकि ऐसा दिखाई नहीं दे रहा

छात्रवृत्ति योजना में बदलाव

पूर्व मे आदमी जातिकल्याण विभाग की देखरेख में छात्रवृत्ति योजना संचालित हुआ करता था लेकिन अब शिक्षा विभाग को स्वयं जिम्मेदारी मिली है जिससे थोड़ा बदलाव दिख रहा है

Related Articles

Back to top button