नालियों का गंदा पानी तालाबों में जाने से रोका जाये-श्री खोखर

स्वास्थ्य प्रभारी ने नयापारा और राजीव नगर के तालाबों की स्थिति का लिया जायजा
दुर्ग। विधायक महापौर धीरज बाकलीवाल के मंशा अनुरुप निगम के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रभारी मो0 हमीद खोखर ने शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही निस्तारी तालाबों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए योजना बनायी है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य प्रभारी खोखर ने नयापारा वार्ड और राजीव नगर वार्ड पार्षद के साथ नवा तालाब, भंगड़देव तालाब और बघेरा तालाब का निरीक्षण कर उपस्थित निगम अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान पार्षद श्रीमती चमेली साहू, मनीष साहू के अलावा वार्ड के निवासी उपस्थित थे।
इस सबंध में स्वास्थ्य प्रभारी श्री खोखर ने बताया कि हमारे शहर में आबादी से आधी आबादी तालाबों का निस्तारी करती है। तालाबों को सुरक्षित और स्वच्छ रखने स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष मुहिम चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत की गई है। उन्होनें शहर के निवासियों से अपील कर कहा कि किसी भी निस्तारी तालाब में घरों का गंदा पानी न जाए। तालाबों में गंदा पानी जाने की स्थिति में इसकी सूचना निगम कार्यालय में अवश्य देवें। श्री खोखर द्वारा तालाबों का निरीक्षण के दौरान भंगड़देव तालाब में मिल रहा घरों का गंदा पानी को रोकने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये। उनके निर्देश पर गंदा पानी को नाली में बहाने का कार्य किया गया। इसके अलावा तालाब क्षेत्र का सौदर्यीकरण पर भी पार्षदों से चर्चा किये। उन्होंने कहा सप्ताह में एक दिन वार्डो में स्थित तालाबों की सफाई के लिए बेगार लगाकर तालाब की सफाई अवश्य कराने कहा। निरीक्षण के दौरान दरोगा राजू सिंह, सफाई सुपरवाईजर बंटी, एवं निवासी संजू धनकर, साबिर अशरफी, बाकर अली, श्री सिन्हा जी तथा अन्य नागरिक उपस्थित थे।