छत्तीसगढ़

आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी ने फरसगांव और बासिंग में किया  सिविक एक्शन कार्यक्रम  ग्रामीणों को बांटे कम्बल, साड़ी, बर्तन और अन्य सामान 

आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी ने फरसगांव और बासिंग में किया 
सिविक एक्शन कार्यक्रम 
ग्रामीणों को बांटे कम्बल, साड़ी, बर्तन और अन्य सामान 
नारायणपुर, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 53वीं वाहिनी जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अन्य जनहितकारी कामों में भी अपनी सहभागिता निभाती रही है और जरूरतमंद
लोगों की मदद भी करती रही है। आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी द्वारा बीते दिन फरसगांव और बासिंग में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों को दैनिक उपयोग के सामानों के वितरण के साथ ही चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी लगाया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को कम्बल, बर्तन, जूते, महिलाओं को साड़ी चप्पल, स्वेटर, स्कूली बच्चोें को किताबें, लेखन सामाग्री, खेल का सामान, खाना बनाने के बर्तन एवं किसानो कों खेती के लिये उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक/खाद, हारवेस्टिगं एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया। वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. विजय लक्ष्मी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें गरम एवं ताजा भोजन का सेवन करने सहित साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने की समझाईश दी और आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयां दी। पशु चिकित्सक डॉ. एन मोहना सुन्दरम द्वारा पालतू पशुओं की देखरेख के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी। 
कार्यक्रम में सेनानी, 53वीं वाहिनी, श्री पंकज कुमार वर्मा, ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीबीपी को अपना मित्र समझें, हम लोग आप सब की सेवा व सुरक्षा के लिए यंहा तैनात हैं। अगर किसी को भी कोई समस्या होती है तो आप लोग कभी भी कैम्प मे आकर हमें बताए। हमारे जवान हमेशा आप लोगो की सेवा के लिये तैयार है। सभी ग्रामवासीयोें तथा खास कर युवा पीढ़ी से अनुरोध किया कि वे हिंसा का मार्ग छोड़कर देश की मुख्यधारा से जुड़े और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर उप सेनानी 53वीं बटालियन आईटीबीपी श्री राजू नारायण वानखेडे सहित आईटीबीपी के जवान और ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button