डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक तथा आधार कैम्प लगाया
कोंडागांव । भारतीय डाक विभाग द्वारा 24 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) खाता खोलने हेतु विशेष कैम्प का आयोजन ग्राम मसोरा में किया गया।
हेमलाल साहू उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर कोण्डागांव ने ग्रामीणों को आधार बनाने में हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत मसोरा के पंचायत भवन प्रांगण में आधार कार्ड पंजीयन एवं अद्यतनीकरण को भी कैम्प में शामिल किया है। डाकघर कोण्डागांव द्वारा लगाये गए इस कैम्प में ग्रामीणों के रुझान को देखते हुए कैम्प को दिनाँक 27/01/2020 तक चलाने हेतु उपसंभागीय निरीक्षक साहू के द्वारा निर्देशित किया गया है ।
इसके अतिरिक्त डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना हेतु शिविर में त्वरित फार्म भरकर खाता खोला जा रहा है। इस कार्य के लिए कोण्डागांव उपसंभाग के अंतर्गत समस्त ग्रामीण डाक सेवक, जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, उनकी सराहना उप संभागीय निरीक्षक डाकघर कोण्डागांव द्वारा की गयी एवं बताया गया कि ग्राम के सरपंच या ग्रामीणों की मांग पर इस प्रकार के कैम्प का आयोजन उनके ग्राम में भी किया जा सकता है, इस हेतु हेमलाल साहू उप संभागीय निरीक्षक डाकघर कोण्डागांव से संपर्क किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश रेड्डी प्रबन्धक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, कु. शिवानी गौर शाखा डाकपाल मसोरा, बलराम भंडारी, अनिल दीवान, नईम खान, अविनाश, डिकेश, गोवर्धन, देवेंद्र ठाकुर, सूर्या प्रसाद दीवान, बालमुकंदी बंजारे, युगलकिशोर साहू, जया भारती साहू, बुधराम साहू, लक्ष्मीशंकर, अतुल, तरुण, नम्रता, चूड़ामणि इत्यादि समस्त ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे।