छत्तीसगढ़
मतदान केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के उपयोग पर प्रतिबंध
मतदान केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के
उपयोग पर प्रतिबंध
नारायणपुर, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 सुचारू संचालन एवं गोपनीयता बनाये रखने की दृष्टि से इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मोबाईल, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस को मतदान केन्द्र के भीतर नहीं ले जा सकता है। निर्वाचन कार्य से संबंद्ध ऐसे अधिकारी जिन्हंे मतदान केन्द्र में प्रवेश करने का प्राधिकार प्राप्त है, ऐसे अधिकारी आवश्यक संचार व्यवस्था के तहत मोबाईल आदि अपने साथ रख सकेगें, किन्तु किसी भी दशा में मतदान केन्द्र के भीतर उपयोग नहीं करेंगे। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मोबाईल फोन का उपयोग कर सकेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100