छत्तीसगढ़

सभी विभाग गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

सभी विभाग गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

आम नागरिकों के आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

कवर्धा, 27 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर जिला कार्यालय पहुंचते हैं, जहां उनके आवेदन लिए जाते हैं। इन आवेदनों की समीक्षा कर उन्हें संबंधित विभागों को भेजा जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों के पास प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित क्रियान्वयन करते हुए समय पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक समय-सीमा बैठक में विभागों को भेजे गए आवेदनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि आम नागरिकों की समस्या का समाधान मिल सके।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अपने कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़े, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि यदि अनुविभाग स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण हो जाए, तो नागरिकों को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बैठक में एडीएम श्री विनय पोयाम, श्री नरेन्द्र पैकरा, पडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, बोड़ला श्री सागर सिंह राज, सहसपुर लोहारा श्रीमती शिल्पा देवांगन सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले में संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग एवं आधार सीडिंग की जानकारी लेते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने तीन दिनों के भीतर सैचुरेशन पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने विद्यार्थियों के अपार आईडी निर्माण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा, राजस्व एवं पंचायत विभाग को आपसी समन्वय के साथ लंबित अपार आईडी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यार्थियों के जन्म प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हैं, उनकी सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं संबंधित तहसीलदारों को भेजी जाए, ताकि लंबित प्रकरणों की जानकारी के आधार पर शीघ्र जन्म प्रमाण पत्र जारी कर अपार आईडी निर्माण का कार्य पूरा किया जा सके।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले में संचालित जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने आवास निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, छात्रावास, सड़क निर्माण तथा बिजली व्यवस्था से संबंधित कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जनमन योजना के अंतर्गत संचालित सभी कार्यों में निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ प्रगति लाई जाए। उन्होंने संबंधित विभागों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों को नियमित मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि योजना अंतर्गत कोई भी स्वीकृत कार्य अप्रारंभित नहीं रहना चाहिए और सभी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्णता की दिशा में आगे बढ़ाया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा नियमित समीक्षा के माध्यम से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button