छत्तीसगढ़

श्री एल्मा ने अबूझमाड़ भ्रमण के दौरान अबुझमाड़िया लोगो से की आत्मीय बातचीत

श्री एल्मा ने अबूझमाड़ भ्रमण के दौरान अबुझमाड़िया लोगो से की आत्मीय बातचीत

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ नारायनपुर- कलेक्टर श्री पी एस एल्मा आज सुबह सवेरे नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ओरछा पहुँचे। कलेक्टर श्री एल्मा ने रास्ते मे अबुझमाड़िया ग्रामीणों से आत्मीय बातचीत की। मुंडा टिकरा निवासी श्री लक्ष्मण नाग ने बताया कि वे सिमारी पेड़ के पत्ते तथा छाल लेने जंगल आये है। कलेक्टर द्वारा पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया की वे अपने समाज मे हो रहे विवाह के लिए यह पत्ता तोड़ने आये है, वे इन पत्तों से भोजन के लिए पत्तल तथा दोना बनाएंगे। अबुझमाड़िया जनजातीय लोगो की यह संस्कृति है कि वे अबुझमाड़िया समाज मे हो रहे समाजिक कार्यक्रम में सहयोग करते हैं।

इस दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने विभिन्न निर्माण कार्यों को बारीकी से देखा और संबंधित अधिकारियों को फोन कर सुधार हेतु निर्देश भी दिए।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button