छत्तीसगढ़
अमर अग्रवाल:लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित श्रीराम कथा में संत श्रीविजय कौशलजी महाराज ने भगवान राम के वनगमन के पावन प्रसंग पर प्रकाश डाला।

अमर अग्रवाल:लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित श्रीराम कथा में संत श्रीविजय कौशलजी महाराज ने भगवान राम के वनगमन के पावन प्रसंग पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि कुसंगति बहुत ही खतरनाक होती है और कैकेयी मंथरा की कुसंगति में पड़कर रूठी हुई कोप भवन में बैठी थी। भगवान राम ने सहर्ष वनगमन के लिये तैयार हो गये और सीता माता और लक्ष्मण जी भी उनके साथ वनगमन के लिये तैयार हो गये। कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और भाजपा के नेता शामिल थे।




