छत्तीसगढ़

PWD/SDO, उप अभियंता निलंबित, EE को कारण बताओ नोटिस

PWD/SDO, उप अभियंता निलंबित, EE को कारण बताओ नोटिस

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट : बिलासपुर में लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन और अमानक कार्यों के लिए दो अभियंताओं को निलंबित किया है और एक कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। l

निलंबित अभियंता:

  • के.एस. कंवर, अनुविभागीय अधिकारी, चारामा उप संभाग
  • एम.के. खरे, उप अभियंता

कारण बताओ नोटिस:

  • के.के. सरल, कार्यपालन अभियंता, कांकेर संभाग

अमानक कार्य:

  • दमकसा से पेटेचुआ मार्ग में डामरीकरण कार्य में अमानक स्तर और लंबाई 6.80 कि.मी. में पुनः डामरीकरण कार्य की आवश्यकता
  • एम.एस.एस. पूरा उखड़ जाना, डामरीकरण में बी.एम. की मोटाई एक समान नहीं होना, कोर लेने पर सैंपल टुकड़े-टुकड़े होकर निकलना और डामर बिछाते वक्त प्रॉपर कम्पैक्शन नहीं होना

Related Articles

Back to top button