तखतपुर जनपद में आज होने वाले सामान्य सभा में मचेगा घमासान

तखतपुर जनपद में आज होने वाले सामान्य सभा में मचेगा घमासान
तखतपुर :– जनपद पंचायत तखतपुर की सामान्य सभा में आज बुधवार को बैठक बुलाई गई है। यह बैठक हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी एजेंडे को देखते हुए साफ है कि इस बार अध्यक्ष सहित सदस्य अधिकारियों से तीखे सवाल पूछने के मूड में हैं।
इन प्रमुख मुद्दों पर भी होगी चर्चा:
गनियारी में बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स: जनपद पंचायत की आय बढ़ाने के लिए गनियारी स्थित जनपद औषधालय की भूमि पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव (एजेंडा 9) लाया जाएगा।
राशन कार्ड में गड़बड़ी: विभाग द्वारा राशन कार्डों के सत्यापन में अपात्रों का नाम काटने और पात्र हितग्राहियों को लाभ न मिलने की शिकायतों (एजेंडा 6) पर अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा।
मनरेगा और आवास योजना: वर्ष 2024-25 और 25-26 के अधूरे और स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर बात होगी।
बेलपान और सागर मेला: मेलों की व्यवस्था और खर्च को लेकर भी सदन में चर्चा होगी। फंड का हिसाब-किताब: एजेंडा 11 के तहत जनपद के समस्त खातों में वर्तमान उपलब्ध राशि की जानकारी और चेक पंजी की छायाप्रति मांगी गई है, जिससे वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए जा सकें।
इस बैठक की सूचना में क्षेत्र के सभी अधिकारी उपस्थित होंगे। बैठक दोपहर 12:30 बजे जनपद पंचायत सभागार में शुरू होगी। जिस तरह से एजेंडा तैयार किया गया है, उससे स्पष्ट है कि विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य, मैदानी अमले की लापरवाही पर अधिकारियों को घेरने की तैयारी कर चुके हैं।


