छत्तीसगढ़

बिलासपुर प्रेस क्लब में विकास पैनल ने शानदार जीत हासिल की

बिलासपुर प्रेस क्लब में विकास पैनल ने शानदार जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर अजित मिश्रा ने 62 वोटों से जीत दर्ज की, उन्हें 204 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजय क्रांति तिवारी ने 63 वोटों से जीत हासिल की, उन्हें 193 मत मिले। सचिव पद पर संदीप करिहार को 189 वोट मिले और उन्होंने 26 वोटों से जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर किशोर कुमार सिंह को 189 वोट मिले और वे 82 मतों से विजयी रहे। सह सचिव पद पर हरिकिशन गंगवानी को सबसे अधिक 156 वोट मिले और 10 वोटों से जीतने में कामयाब रहे। कार्यकारिणी सदस्य पद पर कैलाश यादव को 208 वोट मिले, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 72 वोटों से हराया ।

Related Articles

Back to top button