मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा आज बिलासपुर–चांपा खंड का विस्तृत निरीक्षणसंरक्षा एवं परिचालन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा आज बिलासपुर–चांपा खंड का विस्तृत निरीक्षण
संरक्षा एवं परिचालन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
बिलासपुर – 25 दिसंबर 2025/ मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जे. के. गर्ग का आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को बलासपुर आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने बिलासपुर–चांपा रेल खंड का विस्तृत निरीक्षण किया तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन अवलोकन किया । उन्होंने ट्रैक, सिग्नलिंग, ओएचई, परिचालन व्यवस्था एवं अनुरक्षण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की ।
निरीक्षण उपरांत श्री गर्ग ने महाप्रबंधक तरुण प्रकाश सहित सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने रेल परिचालन को और अधिक संरक्षित, अनुशासित एवं प्रभावी बनाने पर जोर दिया। संरक्षा से जुड़े सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं नियमों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से किए जाने तथा फील्ड स्तर पर सतत निगरानी सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने आवश्यक दिश-निर्देश दिए ।
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने अनुरक्षण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने, कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण तथा विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु भी आवश्यक दिशा – निर्देश दिए । साथ ही, किसी भी संभावित जोखिम की पहचान कर उसका तत्काल निराकरण करने पर भी विशेष बल दिया ।
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त के अनुभव और मार्गदर्शन से निश्चित ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में संरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने मदद मिलेगी ।





