जिले में 24 स्थानों पर बनने जा रहे गौधाम, यहां पैरादान करने की अपील

पैरा न जलाएं, गौधाम के लिए दान करें किसान- कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा
जिले में 24 स्थानों पर बनने जा रहे गौधाम, यहां पैरादान करने की अपील
पैरा जलाने से घटती है खेत की उत्पादकता, दान करने से गौवंश को मिलेगा चारा
कवर्धा, 9 दिसंबर 2025/ खेतों में फसल कटाई के बाद बचने वाले पैरा (पराली) को जलाने से हो रहे पर्यावरणीय नुकसान को रोकने और गौवंश को पर्याप्त चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कबीरधाम जिले के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने किसानों से पैरा नहीं जलाने और उसे गौधाम के लिए दान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पैरा जलाने से न केवल मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को कम करती है, बल्कि वायु प्रदूषण बढ़ाकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी जन्म देती है। कलेक्टर श्री वर्मा ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि पैरा जलाने से मिट्टी में मौजूद लाभकारी जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, जिससे कृषि उत्पादकता प्रभावित होती है। धुएँ के कारण वातावरण दूषित होता है और अस्थमा, खाँसी तथा एलर्जी जैसी बीमारियाँ बढ़ने का खतरा रहता है।अल्पकालिक सुविधा के लिए अपनाई जाने वाली यह प्रक्रिया भविष्य में खेती पर प्रतिकूल असर डालती है। उन्होंने कहा कि गौवंश के लिए पैरा दान करने से पशुओं के लिए बड़े पैमाने पर चारे की व्यवस्था होगी। कलेक्टर ने कहा कि पैरा दान से किसानों के खेत स्वच्छ रहेंगे, मिट्टी की संरचना सुरक्षित रहेगी और गौधाम में पशुओं के देखरेख को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कृषि विभाग, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों से आग्रह किया कि वे किसानों को प्रेरित कर इस अभियान को व्यापक बनाएँ। कलेक्टर श्री वर्मा ने विश्वास जताया कि किसानों के सहयोग से जिला स्वच्छ पर्यावरण और बेहतर गौसंरक्षण की दिशा में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
जिले में 24 स्थानों पर बनने जा रहे गौधाम, यहां पैरादान करने की अपील
उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. एस. के. मिश्रा ने बताया कि कबीरधाम जिले में 24 स्थानों में गौधाम बनने की अनुशंसा हो चुकी है। जिनमें बोड़ला विकासखंड अंतर्गत बोड़ला, कंकालीन गौधाम सह प्रशिक्षण केंद्र पचराही, मिनमिनिया मैदान, सोनतरा और सिंघारी शामिल हैं। वहीं कवर्धा विकासखंड में दशरंगपुर मानिकचौरी, कुटकीपारा और सोहागपुर पंडरिया विकासखंड में बीजाभांठा, पटुवा, नरौली, रैतापारा, कुई, अतरिया खुर्द, बोड़तरा खुर्द, मथानीखार और डोमसरा और सहसपुर लोहारा में दनिया खुर्द, गौरमाटी, टाटीकसा, कोयलारी, सिंघनगढ़ और गोछिया शामिल है।



