अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 आरोपियों को गिरफ्तार, रेंज सायबर थाना बिलासपुर रेंज बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 आरोपियों को गिरफ्तार, रेंज सायबर थाना बिलासपुर रेंज बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ बिलासपुर रेंज साइबर थाना में दर्ज ऑनलाइन फायनेशियल फा्रॅड के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के निर्देशन एवं रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में साइबर अपराधियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही।
रेंज सायबर थाना टीम द्वारा सायबर ठगी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
मेडिकल व्यवसायी को पीएम समृद्धि योजना के तहत् कम ब्याज में 50 लाख का लोन दिलाने तथा 30 प्रतिशत का छूट दिलाने के नाम पर 73 लाख रुपए की ठगी। घटना थाना सकरी क्षेत्र से संबधित है।
फर्जी सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का आरोपी धोखाधडी करने में करते थे उपयोग।
आरोपियों के द्वारा श्रीराम सिटी यूनियन फायनेंस लिमिटेड मुम्बई का अधिकारी बनकर कम ब्याज में लोन दिलाने के नाम पर कॉल कर करते थे ऑनलाईन ठगी।
प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध संगठित अपराध धारा 111 बीएनएस के तहत् की गई कार्यवाही।
रेंज सायबर थाना बिलासपुर के अपराध क्रमांक 718/2025 धारा 318(4), 111(4) बीएनएस एवं 66(डी) आई.टी एक्ट के प्रकरण में की गई कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपीगण:-
01 विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह पिता अषोक कुमार सिंह उम्र 28 वर्श निवासी वार्ड क्रमांक 13 गढवाल, कनौली बिसुनपुरपारसी थाना महूआ जिला बैषाली बिहार
02. अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूश पिता संजय कुमार सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 13 गढवाल, कनौली बिसुनपुरपारसी थाना महूआ जिला बैषाली बिहार




