Uncategorized
उतई में पँथी नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

भिलाई – उतई नगर में विराट एक दिवसीय पँथी नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छग शासन के नगरीय निकाय मन्त्री शिव डहरिया थे। अध्यछता कांग्रेस नेता निर्मल कोसरे ने की। विशेष अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसव बंंटी हरमुख दिवाकर गायकवाड ,भूषन कौशल, विषणु देशलहरे दिपमाला देशलहरे, तरूण बन्जारे, पी एल सोनवानी तुलसी कोसरे तीजन टण्डन, मन भारती ,सुखचंद देशलहरे टिकेशवरी सिरमौर थे। मुख्य अतिथि शिव डहरिया ने नगर पंचायत उतई के वार्ड क्मांक 6 मे कला मंच सी सी रोड निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने कि घोषणा की