छत्तीसगढ़

महापौर एजाज ढेबर ने की एमआईसी की घोषणा,

रायपुर से मुकेश सेन की रिपोर्ट –

रायपुर—- रायपुर नगर पालिका निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज अपनी मेयर इन काउंसिल की घोषणा कर दी. इसमें महापौर पद के दावेदार रहे ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन को भी स्थान दिया गया हैं. कयास लगाये जा रहे थे की ये एमआईसी में शायद शामिल न हो. लेकिन एक संतुलित टीम का गठन किया गया हैं.

इसमें 7 नए 7 पुराने पार्षदो को जगह दी गई हैं. कुछ पुराने सदस्य चुनाव भी हार गए हैं. इसलिए नए लोगों को मौका दिया गया हैं. आइये जानते हैं कौन कौन है शामिल और किसे मिला कौन सा विभाग :

ज्ञानेश शर्मा – लोककर्म

रितेश त्रिपाठी – सामान्य प्रशासन

सतनाम पनाग – जल कार्य

अंजनी विभार –

श्रीकुमार मेनन – भवन अनुज्ञा

नागभूषण राव – स्वास्थ्य

अजित कुकरेजा – यांत्रिकी

समीर अखतर – वित्त

सहदेव व्यवहार – सामाजिक

द्रोपती पटेल – महिला

सुंदर जोगी –

जितेंद्र अग्रवाल -निर्दलीय – शिक्षा, खेलकूद

आकाश तिवारी – सांस्कृतिक मनोरंजन

Related Articles

Back to top button