छत्तीसगढ़

महाप्रबंधक के नेतृत्व में सामूहिक प्रस्तावना वाचन के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में संविधान दिवस श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाया गया ”

“महाप्रबंधक के नेतृत्व में सामूहिक प्रस्तावना वाचन के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में संविधान दिवस श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाया गया ”

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ 26 नवंबर 2025/ 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को देश में लागू किया गया । इसी महान संविधान की शक्ति और मार्गदर्शन से आज भारत पूरे विश्व में सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित है ।इसी क्रम में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आज संविधान दिवस का गरिमापूर्ण आयोजन आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय परिसर, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया । तत्पश्चात सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सहित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे । इसी प्रकार रायपुर, बिलासपुर और नागपुर मंडलों में भी मंडल रेल प्रबंधकों के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रस्तावना का वाचन कर संविधान दिवस की गरिमा को चरितार्थ किया ।

Related Articles

Back to top button