छत्तीसगढ़

मतदाता गहन पुनरीक्षण में शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन के लिए 9 बीएलओ सम्मानित

मतदाता गहन पुनरीक्षण में शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन के लिए 9 बीएलओ सम्मानित

छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 25 नवम्बर 2025/ मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन व उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टर कार्यालय में आज 9 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बोहरडीह मतदान केंद्र से रेखा शर्मा, कोटा विधानसभा क्षेत्र के अमने गांव से त्रिवेणी जायसवाल, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की गंगा महिलांगे, मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के पत्थरताल से सरोजनी सिंह, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के तारबहार से आशीष निर्मलकर, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के गोढ़ी से संध्या गेंदले, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बघेलकापा से रेणु खाण्डे, मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के लिमतरा से धरम श्रीवास एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलपान से दशमत ध्रुव को सम्मानित किया। इन सभी बीएलओ ने मतदाता पुनरीक्षण के अंतर्गत गणना पत्रक वितरण, पत्रक भरवाने, प्राप्त फॉर्म की पूर्ण संग्रहण और उनके ऑनलाईन एंट्री जैसे महत्वपूर्ण चरणों को दक्षता और समयबद्धता के साथ शत प्रतिशत पूरा किया।
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में मतदाता सूची का सटीक पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए आवश्यक है। बीएलओ के मेहनत और समर्पण से मतदाता सूची में सुधार संभव हो रहा है। इन सभी बीएलओ द्वारा किया गया योगदान विशिष्ट और सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button